
अहमदाबाद : अब क्रूज के माध्यम से लिया जा सकेगा रिवरफ्रंट की सुंदरता का आनंद, जानें क्या है चार्ज
By Loktej
On
मेंटेनन्स के लिए गया है सी-प्लेन, 15 मिनट का चार्ज 200 रुपए
आम तौर अहमदाबाद में रहने वाले अधिकतर लोग छुट्टियों के दिन रिवरफ्रंट पर घूमने जाना पसंद करते है। ऐसे में अब रिवरफ्रंट पर क्रूज का आनंद भी लिया जा सकेगा। शनिवार शाम से शुरू इस क्रूज की सेवा का आरंभ किया जाएगा। बता दे की क्रूज का आरंभ पहले ही होने वाला था, पर कोरोना के कारण बोट को आने में देरी हुई थी। बता दे की पिछले कई समय से रिवरफ्रंट पर बोटिंग पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। पर अब धीरे धीरे सभी प्रतिबंधों में छूट मिल रही है। ऐसे में सरकार द्वारा भी एक नई क्रूज नदी में उतारी गई है।
बता दे की इसके पहले रिवरफ्रंट में एक सी-प्लेन भी रखा गया था, जिसका आनंद लेने के लिए राज्य के हर जिलों में से लोग आते थे। हालांकि सी प्लेन फिलहाल मेंटेनन्स के लिए गया हुआ है। क्रूज बोट को भी इसके पहले मेंटेनन्स के लिए रखा गया था, जिसे अब वापिस लाया गया है। इस बोट में जाने वाले हर व्यक्ति के लिए 200 रुपए का चार्ज लिया जाएगा। जिसमें लोग 15 मिनट तक लोग इसका आनंद ले सकेगे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध अब धीरे धीरे दूर हो रहे है। रिवरफ्रंट पर भी जो प्रतिबंध लगाए गए थे उसे भी अब दूर किए जा रहे है, ऐसे में रिवरफ्रंट पर इस क्रूज के आने से यात्रियों के लिए और भी आकर्षण बढ़ सकेगा।
Tags: Ahmedabad