
अहमदाबाद : गुजरात के IPS डॉ. महेश नायक का कोरोना से निधन
By Loktej
On
शुक्रवार की रात लिए अंतिम श्वास, सूरत सहित कई जिलों में की थी एसपी के तौर पर कार्य
कोरोना ने पूरे राज्य में अपना कोहराम मचा रखा है। महामारी के इस समय में लोगों को संभालने वाले अनेक पुलिस कर्मचारी और अधिकारी भी संक्रमित हुये है। जिनमें कईयों की मौत भी हो गई है। इस सूची में एक और नाम गुजरात के पहले IPS डॉ. महेश नायक का जुड़ चुका है। अहमदाबाद की SVP अस्पताल में इलाज के दौरान डॉ. महेश नायक की शूरक्वार की रात मौत हो गई थी।
अहमदाबाद के साबरमती सेंट्रल जेल में सुप्रीडेंटेट के तौर पर फर्ज अदा करने वाले डॉ. महेश नायक की 6 महीने पहले ही वडोदरा आर्म्स यूनिट के डीआईजी के तौर पर नियुक्ति की गई थी। महेश नायक ने सूरत और तापी सहित अनेक जिलों में एसपी के तौर पर अपनी सेवा प्रदान की थी। फिलहाल वह वडोदरा आर्म्स यूनिट के डीआईजी थे, जिनकी तबीयत बिगड़ने के कारण वह अहमदाबाद वापिस आए थे।
खराब तबीयत के चलते उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था, जो की पॉज़िटिव आया था। जिसके चलते उन्हें अहमदाबाद की एसवीपी अस्पताल में दाखिल किया गया था। जहां शुक्रवार की रात को उन्होंने अंतिम श्वास लिए थे। महेश नायक की मौत के चलते एडिशनल डाइरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के एल एन राव ने शोक व्यक्त किया था।
Related Posts
