आखिर झुका अहमदाबाद एयरपोर्ट तंत्र, फ्री पार्किंग का टाइम बढ़ाया

आखिर झुका अहमदाबाद एयरपोर्ट तंत्र, फ्री पार्किंग का टाइम बढ़ाया

मात्र 5 मिनट के फ्री पार्किंग के निर्णय पर लोगों ने किया था विरोध

अहमदाबाद एयरपोर्ट में दो दिन पहले जारी किए गए मात्र 5 मिनट फ्री पार्किंग के निर्णय की हवा निकल गई है। अब एयरपोर्ट में यात्रियों को ड्रॉप करने के लिए आए यात्रियों के फ्री पार्किंग का समय बढ़ा कर 10 मिनट कर दिया गया है। हालांकि पीक अप के लिए आने वाले यात्रियों के लिए पार्किंग की मर्यादा अभी भी 5 मिनट ही है। 
1 अप्रैल से पार्किंग ने नए दर की लिस्ट जाहीर की गई थी। जिसमें फ्री पार्किंग की समयमर्यादा जो की पहले 12 मिनट थी वह घटाकर 5 मिनट कर दी गई थी। पर किसी भी तरह यात्रियों के लिए पीक-अप और ड्रॉप करना किसी भी तरह मुमकिन नहीं हो पाता है। इसके पहले जब एयरपोर्ट ओथोरिटी के अंतर्गत अहमदाबाद एयरपोर्ट का संचालन हो रहा था, तब फ्री पार्किंग की समय मर्यादा 13 मिनट थी। 
हालांकि भारी विरोध के बाद अपने निर्णय को बदलते हुये एयरपोर्ट ओथोरिटी ने कहा की उन्होंने यात्रियों के फीडबैक के आधार पर फ्री पार्किंग की समय मर्यादा 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट कर दी है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों की माता के लिए ज्यादा चलना ना पड़े ऐसी व्यवस्था की जाएगी। 
Tags: Ahmedabad