अहमदाबाद : केवल फुड डिलीवरी करने वालों का RT-PCR टेस्ट 500 रुपये में होगा, सबका नहीं!

अहमदाबाद : केवल फुड डिलीवरी करने वालों का RT-PCR टेस्ट 500 रुपये में होगा, सबका नहीं!

फूड डिलिवरी से जुड़े लोगों के लिए होने वाले RT-PCR टेस्ट की नई कीमत सरकार ने की जाहीर

राज्य में बढ़ रही कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर जरूरी कदम उठाए जा रहे है। इसी के चलते अहमदाबाद नगर निगम ने एक और अध्यादेश जारी किया है। जिसके अंतर्गत सभी फूड डिलिवरी से जुड़े लोगों का RT-PCR टेस्ट करना अनिवार्य कर दिया गया है। सभी फूड डिलिवरी करने वाले लोगों के लिए यह RT-PCR टेस्ट मात्र 500 रुपए में कर देने का आदेश नगर निगम द्वारा दिया गया है। 
अन्य लोगों से सरकार द्वारा पूर्व निर्धारित भाव लेने की दी गई सूचना
OSD राजीव कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में मिली बैठक में यह निश्चित किया गया कि सभी फूड डिलिवरी करने वाले और व्यापारियों को अपना कोरोना टेस्ट करना अनिवार्य होगा। इसके लिए सभी निजी लैब को यह सूचना दी गई है कि इसके लिए डिलिवरी से जुड़े सभी लोगों का कोरोना टेस्ट मात्र 500 रुपए में ही करके देना है। इसके अलावा अन्य आम प्रजाजन से निजी लैब अपना नियमित चार्ज ले सकती है। आम तौर पर निजी लैब में कोरोना के लिए होने वाले RT-PCR टेस्ट के लिए लैब 800 रुपए चार्ज करती है। 
Tags: