1.jpg)
क्रिकेट : पंत की चपलता; कोहली का छोड़ा कैच लपक लिया!
By Loktej
On
चित्तागोंग में खेले जा रहे भारत और बांग्लादेश के बीच प्रथम टेस्ट मैच के चौथे दिन उमेश यादव ने दूसरी पारी में नझमुल हुसैन शान्टो को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। शान्टो ने झाकिर हसन के साथ मिलकर बांग्लादेश के लिये अच्छी शुरुआत कराई थी और प्रथम विकेट के लिये 119 रन जोड़े थे।
भारत को पहली विकेट 47वें ओवर की पहली गेंद पर मिली थी। उमेश की गेंद पर शान्टो के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद पहली स्लिप पर खड़े विराट कोहली ओर उड़ी। कोहली ने दांयी ओर डाइव लगाते हुए कैच लेने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट गई। कोहली के हाथ से निकली गेंद इससे पहले की हवा में लहराते हुए जमीन पर गिरती, उनके पास खड़े विकेट कीपर ऋषभ पंत ने चपलता दिखाते हुए गेंद को दो प्रयासों में लपक किया।
Brilliant Catch From Rishabh Pant! ????
— Divyansh khanna (@meme_lord2663) December 17, 2022
Virat Kohli dropped this????#BANvIND #INDvsBAN #RishabhPant pic.twitter.com/KtecqzFZE2
ऋषभ पंत द्वारा लपके गये कैच को देखकर विराट कोहली ने राहत की सांस ली। तब तक बाकी के खिलाड़ी भी विकेट गिरने का जश्न मनाते ऋषभ को बधाई देने उसकी ओर कूच कर चुके थे।
याद रहे कि भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिये 513 रनों का टार्गेट दिया है।
Tags: