क्रिकेट : इशान किशन के दोहरे शतक, कोहली के शतक के सहारे भारत ने बचाई इज्जत, तीसरा मुकाबला227 रनों से जीता, बांग्लादेश ने जीती श्रृंखला

क्रिकेट : इशान किशन के दोहरे शतक, कोहली के शतक के सहारे भारत ने बचाई इज्जत, तीसरा मुकाबला227 रनों से जीता, बांग्लादेश ने जीती श्रृंखला

तीन मैचों की सीरीज भारत 2-1 से हारा, तीसरे मैच में भारत ने बनाये 409 रन, बांग्लादेश 182 रनों पर सिमटी

आज भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीन मैचों वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में बांग्लादेश को 227 रन से हराकर क्लीन स्वीप के खतरे को टाल दिया। बांग्लादेश पहले ही इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर चुका है। तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने इशान किशन के विस्फोटक दोहरे शतक और कोहली के ऐतिहासिक 72वें शतक के सहारे 50 ओवर में आठ विकेट पर 409 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेशी टीम 34 ओवर में 182 रनों पर सिमट गई। इस तरह भारत ने बांग्लादेश के सामने रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली।

भारतीय पारी में आया किशन-कोहली का तूफान


भारतीय पारी की बात करें तो ईशान किशन और विराट कोहली  भारत की जीत के हीरो रहे। अपने वनडे करियर का पहले ही शतक में दोहरा शतक लगाते हुए किशन ने 210 रन की पारी खेली। उनका पूरा साथ दिया बअनुभवी विराट कोहली ने। कोहली ने लंबे समय से एकदिवसीय मुकाबलों में चले आ रहे शतकों के सूखे को खत्म करते हुए 113 रन की पारी खेली। वॉशिंगटन सुंदर ने आखिरी ओवरों में 27 गेंद पर 37 रन बनाए। बांग्लादेश के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी में तस्कीन अहमद, एबादत हुसैन और शाकिब अल हसन ने दो-दो विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज को एक-एक सफलता मिली।

कुछ ऐसी रही बांग्लादेश की पारी


वहीं बांग्लादेश की बात करें तो उसके लिए शाकिब अल हसन ने 50 गेंद पर 43 रन बनाए। कप्तान लिटन दास 29, यासिर अली 25 और महमूदुल्लाह 20 रन बनाकर आउट हुए। गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और उमरान मलिक को 1-1 सफलता मिली।

Tags: Cricket

Related Posts