आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 : सेमीफाइनल में भारत की शर्मनाक हार के बाद इस दिग्गज के बयान से मचा हडकंप
By Loktej
On
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को उनके टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के एक बयान ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कल हुए दुसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली करारी-शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया का सफर समाप्त हो गया है। इस बार सेमीफाइनल तक का ही अपना सफर तय कर पाने वाली रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को उनके टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के एक बयान ने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है। सुनील गावस्कर को उम्मीद है कि इंग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
इस खिलाड़ी को बनना चाहिए कप्तान
आपको बता दें कि मैच के बाद, पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्हें लाइन-अप में कई बदलाव की उम्मीद है, यह कहते हुए कि हार्दिक पांड्या विश्व कप के बाद भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को यह लगता है कि रोहित शर्मा जल्द ही टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं। महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या यह जिम्मेदारी संभालेंगे। गावस्कर ने कहा, ‘कप्तान के रूप में अपने पहले असाइनमेंट पर इंडियन प्रीमियर लीग जीतने के बाद, उन्होंने हार्दिक पांड्या को अगले कप्तान के रूप में नामित किया। हार्दिक पांड्या निश्चित रूप से भविष्य में टीम की कमान संभालेंगे और कुछ खिलाड़ी संन्यास लेंगे। इस पर बहुत विचार किया जाएगा। 30 की उम्र के मध्य में कई खिलाड़ी हैं जो भारतीय टी20 टीम में अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करेंगे।’
सीनियर खिलाड़ी का प्रदर्शन निराशाजनक
सुनील गवास्कर ने आगे कहा कि भले ही विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में टीम के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन अन्य सीनियर खिलाड़ी जैसे कप्तान रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक के लिए यह टूर्नामेंट निराशाजनक रहा जिनकी उम्र 30 से 40 साल के बीच हैं। जबकि रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक ने तो आईपीएल 2022 के बाद ही टीम इंडिया की टी20 टीम में वापसी की थी, वहीं आने वाली सीरीज में वह टी20 टीम का हिस्सा भी नहीं हैं। रोहित शर्मा भी अब बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया की टेस्ट और वनडे टीम में नजर आएंगे।
नॉकआउट मैचों में भारत का प्रदर्शन बेकार
73 वर्षीय महान खिलाडी ने आगे ऐसे महत्वपूर्ण नॉकआउट मुकाबलों में भारत के लचर प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में आईसीसी के महत्वपूर्ण नॉकआउट मैचों में भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत इन नॉकआउट मैचों में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकता। खासकर बल्लेबाजी से और वह बल्लेबाजी भारतीय टीम की ताकत रही है। उन्होंने कहा, ‘टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही जितनी होनी चाहिए। जाहिर है, इस स्तर पर, आपको ग्रुप स्टेज की तुलना में बहुत बेहतर गेंदबाजी आक्रमण मिलने वाला है और यह समझ में आता है। लेकिन बल्लेबाजी में अच्छे रन नहीं मिले, जिनका गेंदबाज बचाव कर सकें।’
कुछ ऐसा रहा मैच
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर इंग्लैंड ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली और पांड्या के अर्धशतकीय पारी की मदद से निर्धारित ओवर में 168 रन बनाये। इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (49 गेंदों में नाबाद 80) और एलेक्स हेल्स (47 गेंदों में नाबाद 86) ने बड़ी ही सहजता से ये लक्ष्य हासिल कर अपनी टीम को टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में पहुंचा दिया।
Tags: Cricket