आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 : इंग्लैंड की जीत के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हुई वर्तमान विजेता ऑस्ट्रेलिया, रन रेट के मामले में पिछड़ी

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 : इंग्लैंड की जीत के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हुई वर्तमान विजेता ऑस्ट्रेलिया, रन रेट के मामले में पिछड़ी

इंग्लैंड ने मस्ट विन मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, ग्रुप एक से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने किया सेमीफाइनल्स के लिए क्वालीफाई

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में आज एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। हुआ ऐसा कि वर्तमान आईसीसी टी20 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रही और अब वो टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। टी20 वर्ल्ड कप के 39वें मुकाबले में अपने वर्चुअल क्वाटरफाइनल में इंग्लैंड ने श्रीलंका को चार विकेट से हरा कर ग्रुप १ से सेमीफाइनल में जाने वाली दूसरी टीम बन गई है। अपने करो या मरो मैच में इंग्लैंड का सामना श्रीलंका से हुआ। वहीं श्रीलंका के लिए ये मात्र औचारिकता थी क्योंकि श्रीलंका कल ऑस्ट्रेलिया के जीत के साथ ही टूर्नामेंट से बहार हो गयी थी। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने इंग्लैंड के सामने 142 रन का लक्ष्य रखा। एलेक्स हेल्स (47) और बेन स्टोक्स (नाबाद 44) की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने इस लक्ष्य को 20वें ओवर में प्राप्त कर लिया। इस ग्रुप से न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर रहकर अंतिम चार में पहुंची। 

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई इंग्लैंड, स्टॉक ने संभाला


आपको बता दें कि सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड में हुए इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने धमाकेदार शुरुआत की। कप्तान जॉस बटलर और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने ने पहले विकेट के लिए 44 गेंदों में 75 रन की साझेदारी निभाई। बटलर 28 रन बनाकर वनिंदु हसरंगा की गेंद पर चामिका करुणारत्ने को कैच दे बैठे। इसके तुरंत बाद हेल्स भी हसरंगा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों में वापसी करते हुए इंग्लैंड की सांसे अटका दी लेकिन टीम को दो-दो विश्व कप दिलाने वाले बेन स्टोक्स ने यहाँ भी टीम को जीत दिला दी। श्रीलंका के लिए हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी की और मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने ने दो विकेट लिया। वहीं लहिरू और धनंजय ने भी दो-दो विकेट चटकाए।

श्रीलंका ने बनाएं १५ से २० कम रन

 
वहीं मैच में पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाए थे। श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। निसंका ने 45 गेंद की पारी में दो चौके और पांच छक्के लगाए। उनके अलावा भानुका राजपक्षे ने 22 और कुसल मेंडिस ने 18 रन बनाए। अच्छी शुरुआत के बाद श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई। एक समय 180 से अधिक स्कोर की ओर दिख रही टीम महज 141 ही बना सकी। टीम अंतिम पांच ओवर में महज 25 रन ही जोड़ सकी तथा इस दौरान उन्होंने पांच विकेट भी गंवा दिए। इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज मार्क वुड ने तीन विकेट, जबकि आदिल रशिद ने 4 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट झटका और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

कल होगा सेमीफाइनल में खेलने वाली बाकी दोनों टीमों का फैसला


इस टूर्नामेंट की रोचकता और रोमांच का पता इसी बात से चलता है कि लगभग एक महीने से चल रहे इस विश्व कप में कल सुपर 12 के अंतिम मुकाबले खेले जाने है और कल ही चारों सेमीफाइनलिस्ट का नाम पता चल पायेगा। आज इंग्लैंड की जीत के साथ ग्रुप 1 से दो सेमीफाइनलिस्ट का पता चला। न्यूज़ीलैण्ड ने टेबल टॉप किया है और अब उसका मुकाबला ग्रुप दो में दुसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। वहीं इंग्लैंड ग्रुप एक में दुसरे स्थान पर है और उसका मुकाबला ग्रुप दो के टेबल टोपर से होगा। ग्रुप २ की बात करें तो अब तक तो भारत टॉप पर है और ऐसा अनुमान है कि कल जिम्बाब्वे के सामने जीतकर टीम टॉप पर ही रहना चाहेगी वहीं पाकिस्तान भी बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुँचाने की कोशिश करेगी। कल अगर खुदा-न-खास्ता भारत मैच हार जाती है तो पाकिस्तान के पास अच्छा मौका रहेगा। वहीं अगर अफ्रीका भी मैच हारती है तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं बांग्लादेश के लिए पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराना और फिर जिम्बाब्वे की जीत की दुआ करना आवश्यक है। कुल मिलकर कल ग्रुप दो में होने वाले तीनों मुकाबले वर्चुअल क्वाटर फाइनल होने है। 
Tags: