टी20 विश्व कप : कोहली के एक कैच और शमी के एक ओवर ने पलटी बाजी, अभ्यास मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से हराया
By Loktej
On
भारत के लिए केएल राहुल, सूर्यकुमार ने जड़ा अर्धशतक, शमी ने एक ओवर में पतला मैच, आखरी चार गेंदों में चार खिलाड़ियों को भेजा पवेलियन
कल से शुरू हुए टी20 विश्व कप के आठवें संस्करण में जहां कल एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला वहीं आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया अभ्यास मैच बेहद रोमांचक ढंग से खत्म हुआ। भारत ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मैच में रोमांचक जीत दर्ज की है। टीम इंडिया की ओर से रखे गए 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम 20 ओवर में 180 रन ही बना सकी और भारतीय टीम ने 6 रन के अंतर से मैच जीत लिया। इस रोमांचक मैच में सबसे ज्यादा हैरान करने वाले खिलाड़ी भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे। लंबे समय से क्रिकेट से दूर शमी ने इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी और आ गए मुकाबले में सबसे महत्वपूर्ण ओवर फैंकने। उन्होंने आखिरी ओवर में कुल 4 विकेट भारत को दिलाए और मैच भारत को जीत दिला दिया।
आखरी ओवर में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, शमी ने चटकाएं चार विकेट
आपको बता दें कि आखरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए कुल 11 रन चाहिए थे। पहली दो गेंदों में 4 रन बने, लेकिन अगली चार गेंदों पर चार विकेट गिरे। शमी ने एक गेंदबाज को कैच आउट, एक को रन आउट और दो बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया। वहीं 17वें ओवर में कोहली ने बाउंड्री पर स्टोनिस का एक शानदार कैच पकड़ा था। अगर वो गेंद कोहली के हाथ नहीं आती तो न सिर्फ स्टोनिस को और खेलने मिल जाता बल्कि ऑस्ट्रेलिया को छः रन भी मिलते और इसके बाद मैच का परिणाम कुछ अलग ही होता।
भारत के लिए केएल राहुल और सूर्यकुमार ने जड़े अर्धशतक
इससे पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को खेलने के लिए बुलाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने भारत को तूफानी शुरुआत देते हुए पहले 6 ओवर में बिना विकेट खोए 70 रन जोड़े। राहुल ने इस दौरान 27 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। केएल राहुल के अलावा सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकलगाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए केन रिचर्डसन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया भी दिखी पूरे रंग में
भारत द्वारा दिये लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने भी तेज शुरुआत की। दोनों ही ओपनर ने पांच ओवर में चालीस रन बना लिए। टीम को पहला झटका मिचेल मार्श के रूप में लगा, जो 35 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान आरोन फिंच ने शानदार अर्धशतक जड़ा और मैक्सवेल ने कुछ कलात्मक शॉट लगाएं पर पूरी टीम 180 रनों पर ढ़ेर हो गई। भारत के लिए भुवनेश्वर ने 2 और शमी ने 3 विकेट चटकाए।
पाकिस्तान के साथ पहला मुकाबला
बता दें कि भारत टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत रविवार 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ मैच खेलते हुए करेगा। हालांकि इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है।
Tags: Cricket