आईसीसी टी 20 विश्व कप : टूर्नामेंट का शानदार आगाज, पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर, नामीबिया ने एशिया कप विजेता को बड़े अंतर से हराया

आईसीसी टी 20 विश्व कप : टूर्नामेंट का शानदार आगाज, पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर, नामीबिया ने एशिया कप विजेता को बड़े अंतर से हराया

नामीबिया ने हाल ही में एशिया कप जीकर आई पूर्व टी२० विश्व कप विजेता श्रीलंका के छुडाये छक्के, हासिल की ५५ रनों की शानदार जीत

आज से आईसीसी टी-20 विश्व कप के आठवां संस्करण शुरू हो गया। पुरे विश्व के खेल प्रेमियों की नजर इस टूर्नामेंट पर है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच आज हाल ही में एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करके विजेता बनाने वाले श्रीलंका और एसोसिएट टीम नामीबिया के बीच हुआ। गीलॉन्ग के सिमंड स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इस मैच के शुरू से ही श्रीलंका पसंदीदा थी पर नामीबिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नामीबिया ने मौजूदा एशियाई चैंपियन श्रीलंका को पहले ही मैच में हराकर टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड में धमाकेदार शुरुआत की है। 

लयविहीन दिखी श्रीलंका


मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाए। 164 रन के लक्ष्य को श्रीलंका की टीम हासिल नहीं कर पाई और 19 ओवर में 108 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम 55 रन से मैच हार गई। श्रीलंका की शुरुआत बहुत खराब रही। श्रीलंका कभी भी मैच में आगे नहीं दिखाई दी। श्रीलंका ने सिर्फ चार ओवर के भीतर ही 21 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। श्रीलंका की ओर से सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान दसुन सनाका ने बनाए, उन्होंने 29 रनों की पारी खेली। वहीं नामीबिया की ओर से इस मैच में डेविड वीज़, बरनार्ड, बेन और जेन ने 2-2 विकेट लिए।

ऐसी रही नामीबिया की शुरुआत


वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने निर्धारित ओवरों में 163 रन बनाये पर नामीबिया की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। मात्र 35 रन के स्कोर पर नामीबिया के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद एसजे बार्ड और कप्तान एमजी एरसमस ने चौथे विकेट के लिए 42 गेंद में 41 रन की साझेदारी की। इसके बाद जेन फ्राइलिंक और जेजे स्मिट ने सातवें विकेट के लिए 70 रन जोड़ते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका की ओर से इस मैच में मधुसन ने 2 विकेट लिए, बाकी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।

भारत का मुकाबला पाकिस्तान से


ये तो टूर्नामेंट का पहला मुकाबला था। विशेषज्ञों का मानना है कि जैसे जैसे ये टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, ऐसे कई उलटफेर देखने को मिलेंगे। भारत्त इस टूर्नामेंट में अपने सफ़र की शुरुआत रविवार 23 अक्टूबर को करेगा जब उसका मुकाबला अपने चिरप्रतिद्वंदी पकिस्तान से होगा।
Tags: