क्रिकेट : आईसीसी ने जारी किया टी20 विश्व कप के लिए इनामी राशि का ऐलान, विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश
By Loktej
On
टी20 विश्व जीतने वाली टीम को मिलेंगे 13 करोड़ रुपये, आईपीएल से 7 करोड़ कम
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने के अब गिनती के ही दिन बचे हुए हैं। इस मेगा इवेंट से पहले आईसीसी ने इस टूर्नामेंट की इनामी राशि की घोषणा कर दी है। इस आयोजन के लिए कुल 56 लाख डॉलर (करीब 45.67 करोड़ रुपये) रखे गए हैं, जिसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्व कप में फाइनल जीतने वाली टीम, उपविजेता रहने वाली टीम और सेमीफाइनल में खेलने वाली टीम के ऊपर पैसों की भरमार होने वाली है।
विजेता टीम को मिलेंगे इतने पैसे
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में चैंपियन टीम को 16 लाख डॉलर (करीब 13 करोड़ रुपये) की इनामी राशि मिलेगी। हालांकि यह रकम बीसीसीआई की आईपीएल लीग में चैंपियन बनने वाली टीम को मिलने वाली रकम से सात करोड़ रुपये कम है। आईपीएल की चैंपियन टीम को 20 करोड़ की इनामी राशि दी जाती है। टी20 वर्ल्ड कप में उपविजेता टीम को करीब 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। आईपीएल में उपविजेता टीम को 10 करोड़ रुपये मिलेंगे हैं। ICC ने घोषणा की है कि ICC T20 विश्व कप चैंपियन टीम को $1.6 मिलियन और उपविजेता टीम को 13 नवंबर को मेलबर्न में $0.8 मिलियन मिलेंगे।
हर टीम को मिलेगा कुछ न कुछ
गौरतलब है कि एक महीने तक 16 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को चार लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 3.26 करोड़ रुपये) मिलेंगे। सुपर -12 चरण से पहले बाहर होने वाली आठ टीमों में से प्रत्येक को 70 हजार अमेरिकी डॉलर (57.09 लाख रुपये) दिए जाएंगे।
T20 विश्व कप में मिलने वाली राशि
चैंपियन टीम: 13 करोड़ रुपये
उपविजेता: 6.5 करोड़ रुपये
सेमीफ़ाइनल हरटार: 3.26 करोड़
सुपर-12 में हर मैच जीतने वाली टीम को 33.62 लाख रुपये
सुपर-12 से बाहर होने वाली हर टीम को 57.09 लाख रुपये
पहला राउंड जीतने वाली प्रत्येक टीम को 33.62 लाख रुपये
पहले दौर से बाहर हुई हर टीम को 33.62 लाख रुपये
Tags: