क्रिकेट : विश्वकप से पहले टीम इंडिया को लगा बहुत बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, नहीं उतरेगा मैदान में
By Loktej
On
अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ साथ फिल्ड पर शानदार फील्डिंग से योगदान देने वाले रविन्द्र जड़ेजा घुटने की चोट के कारण मैदान से दूर
भारत इस समय एशिया कप में खेल रहा है। लीग मैच में अपने दोनों मैच जीतकर भरा अब सुपर चार में आगे का सफ़र तय करेगा। एशिया कप के पहले मैच में भारत ने सांसें रोक देने वाले मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। इस मैच को हार्दिक और जडेजा ने अपने दम पर जिताया। एशिया कप को विश्व कप की तैयारी स्वरुप देखा जा रहा है। अब ठीक एशिया कप के बीच में भारत को बहुत बड़ा झटका लगा है। भारत के दिग्गज आलराउंडर और जबरजस्त फॉर्म में चल रहे रवींद्र जडेजा आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। जड़ेजा घुटने की सर्जरी कराने के लिए वो भारतीय क्रिकेट टीम से अनिश्चित समय के लिए बाहर हो गए हैं। जडेजा का टीम से बाहर होना कई मायनों में भारत के लिए चिंता की बात है। जड़ेजा अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम में संतुलन बनाए रखते हैं।
जडेजा के घुटने में काफी लंबे समय से समस्या रही है और पिछले एक साल से वो सभी प्रारूपों में बल्लेबाजी आल राउंडर के रूप में ज्यादा नजर आए हैं। इस बारे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कहा, ‘‘जडेजा की दाहिने पैर के घुटने की चोट काफी गंभीर है। उन्हें एक बड़ी सर्जरी करानी होगी और वह अनिश्चित समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। इस समय अगर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की मेडिकल टीम के आकलन को देखा जाए तो उनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।’’
ऐसे में जड़ेजा को उबरने में छह महीने से ज्यादा का समय लग सकता है। लेकिन कुछ हद तक कहा जा सकता है कि जडेजा कम से कम तीन महीनों के लिए खेल से बाहर रहेंगे। माना जा रहा है कि गेंदबाजी के समय उनके फ्रंट फुट को रखने के दौरान उनके दाहिने घुटने पर दबाव पड़ता है। अपने करियर में जडेजा ने भारत के लिए 64 मुकाबले खेले हैं और 51 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 457 रन भी बनाए हैं।
Tags: Ravindra Jadeja