
आईपीएल 2022 : जानें आखिर क्यों फेस शील्ड पहनकर सीएसके के खिलाफ उतरे ऋषि धवन
By Loktej
On
क्रिकेट में बल्लेबाज सुरक्षा के लिए तरह-तरह के हेलमेट पहने नजर आते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी गेंदबाज को सुरक्षा उपकरणों के साथ गेंदबाजी करते देखा है? अगर नहीं देखा तो ऋषि धवन को देख लीजिए । चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में यह खिलाड़ी फेस शील्ड के साथ गेंदबाजी करते नजर आए। ना सिर्फ गेंदबाजी बल्कि ऋषि ने फील्डिंग भी फेस शील्ड पहनकर ही की थी। कई लोगों को यह ताज्जुब हो रहा था कि आखिर ऋषि इस तरह से फेस शील्ड के साथ क्यों उतरे थे।


इस तरह फेस शील्ड के साथ गेंदबाजी करने वाले ऋषि आईपीएल में पहले गेंदबाज है। अपनी गेंदबाजी के दौरान उन्होंने सीएसके के विस्फोटक बल्लेबाज शिवम दुबे को बोल्ड भी किया था, जो मात्र 19 गेंद में 32 रन बनाकर काफी खटरनाक दिखाई दे रहे थे।