आईपीएल २०२२ : रनों से लेकर विकेट तक हर जगह है इसी टीम का जलवा, जानिए किसके सर सज रहा है ऑरेंज और पर्पल कैप

आईपीएल २०२२ : रनों से लेकर विकेट तक हर जगह है इसी टीम का जलवा, जानिए किसके सर सज रहा है ऑरेंज और पर्पल कैप

आईपीएल में अब तक कुल 21 मैच खेले जा चुके, आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमों को अभी तक किसी भी मैच में जीत हासिल नहीं हुई, राजस्थान छः अंक के साथ अंकतालिका में सबसे ऊपर

आईपीएल २०२२ धीरे-धीरे अपने रंग में आ चुका है। हर रोज होने वाले मुकाबले रोमांचक होते जा रहे है। हर टीम में से कोई न कोई धुरंधर बल्ले तो कोई गेंद से कमाल दिखा रखा है। अब तक हुए 21 मैचों के बाद राजस्थान शीर्ष के स्थान पर काबिज है। इस सीजन जो बात सबसे ज्यादा आश्चर्यजनक रही वो ये है कि आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमों को अभी तक किसी भी मैच में जीत हासिल नहीं हुई है। मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स की। अब तक ये दोनों टीमें अपने-अपने चारों मैच हार चुकी है और इस आईपीएल में इनका आगे का सफ़र बहुत कठिन होने वाला है। वहीं दुसरी ओर नयी टीमें होने के बाद भी गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।
ऑरेंज कैप की बात करें तो अब तक इस रेस में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर सबके बॉस साबित होते हुए 218 रन के साथ सबसे आगे हैं। राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी के बाद दूसरे स्थान पर क्विंटन डी कॉक 188 रन और तीसरे स्थान पर शुभमन गिल 180 रन के साथ मौजूद हैं। जबकि ईशान किशन 175 रन बनाकर चौथे और शिमरोन हेटमायर पांचवें स्थान पर काबिज हैं। हालाँकि लाइवस्टोन और पृथ्वी शॉ हेडमायर से बहुत दूर नहीं है। इन तीनों के बीच रनों का अंतर मात्र २-२ रनों का ही है।
वहीं पर्पल कैप की की बात करें तो राजस्थान के ही युजवेंद्र चहल 11 विकेट लेने के साथ ही पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे बने हुए हैं। लंबे समय बाद रंग में लौटे भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। दिल्ली की ओर से कमाल का प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव 10 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। जबकि वानिंदु हसरंगा 8 विकेट और नटराजन 8-8 विकेटों के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। हालांकि आवेश खान के भी इतने ही विकेट है और वो छटवें स्थान पर जमें हुए है।