आईपीएल 2022 : जानिए किसके सर पर है पर्पल कैप, किसको मिले कितने विकेट और कौन किसके कितना पीछा

आईपीएल 2022 : जानिए किसके सर पर है पर्पल कैप, किसको मिले कितने विकेट और कौन किसके कितना पीछा

पिछले सीजन की तरह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की दौड़ में भारतीय गेंदबाज सबसे ऊपर

आईपीएल 2022 जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे रोमांच बढ़ता जा रहा है। पिछले सीजन की तरह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की दौड़ में भारतीय गेंदबाज सबसे ऊपर हैं। पिछले साल हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर आईपीएल पर्पल कैप जीती थी तो इस बार उमेश यादव आगे चल रहे हैं। पिछले साल की तरह इस बार भी युवा तेज गेंदबाज अवेश खान दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने उमेश को पीछे छोड़ने का मौका गंवा दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में कोई सफलता नहीं मिली।
आवेश खान ने गुरुवार 7 अप्रैल को अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और बिना कोई विकेट लिए खाली हाथ लौट गए। इतना ही नहीं, पृथ्वी शॉ ने उन्हें खास तौर से खूब धोया। हालत यह थी कि वह अपना स्पैल भी पूरा नहीं कर पाए और 3 ओवर में 32 रन दे दिए। इस वजह से वह 7 विकेट पर अटके हुए हैं और तीसरे स्थान पर हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव अभी भी 9 विकेट लेकर पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर युजवेंद्र चहल हैं, जिनके नाम 7 विकेट हैं।
लखनऊ और दिल्ली के बीच हुए मैच में दोनों टीमों ने सिर्फ 7 विकेट गंवाए, जिसमें दिल्ली की 3 विकेट पवेलियन लौट गई। कृष्णप्पा गौतम को एक और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को दो विकेट मिले। यह गौतम का सीजन का पहला विकेट था, जबकि बिश्नोई का चार मैचों में चौथा विकेट था। इसी के साथ दिल्ली के कुलदीप यादव दो विकेट तेज थे और अब उन्हें 6 विकेट मिल गए हैं और वह इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. उनके अलावा दिल्ली की ओर से ललित यादव और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन वे इस दौड़ में कहीं नहीं हैं।
पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मध्यम तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अधिकतम 32 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी। इस सीजन भी उनकी गेंदबाजी अच्छी चल रही है। हालांकि उन्हें विकेट के मोर्चे पर ज्यादा सफलता नहीं मिली है और उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ 4 विकेट अपने खाते में लिए हैं, लेकिन वह बहुत कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं, जिससे बैंगलोर को रन पर नियंत्रण करने में मदद मिल रही है। हर्शल ने इस सीजन में अब तक 12 ओवर में सिर्फ 5.41 रन की औसत से रन बनाए हैं।

Related Posts