Dhoni reached surat for practice session@MSDhoni ???????? | #WhistlePodu pic.twitter.com/kbH7f2BLdo
— DHONI Trends™ (@TrendsDhoni) March 2, 2022
क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह, 'धनाधन' धोनी सूरत पहुंच चुके हैं!
By Loktej
On
आईपीएल का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। ऐसे में सभी खिलाड़ियों ने अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। धोनी के नेतृत्व में सीएसके के खिलाड़ी सात मार्च से लालभाई कोन्ट्राक्टर स्टेडियम में प्रेक्टिस शुरू करने वाले है। जिसके लिए धोनी सहित बालाजी और रायुडु भी सूरत पहुँच चुके है। खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमण ना हो उसके लिए प्रेक्टिस के दारुयन स्टेडियम के स्टाफ को भी ग्राउंड पर जाने देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अपने कैंप के दौरान चेन्नई की टीम वोर्मअप मैच में भी खेलेंगे। उल्लेखनीय है कि सभी टीमों द्वारा 14 मार्च से प्रेक्टिस शुरू कर दिया जाएगा।
बात करे लीग की तो लीग के पहले हाफ में 26 मार्च से 15 अप्रैल तक मात्र 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में खेलने दिया जाएगा। जबकि दूसरे हाफ में कोविड की परिस्थिति को देखते हुये प्रेक्षकों की संख्या में इजाफा किया जाएगा। सभी खिलाड़ियों का मुंबई पहुँचने के 48 घंटे पहले कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। सभी खिलाड़ियों के लिए मुंबई में 10 और पुणे में दो होटल बुक की गई है। जहां सभी खिलाड़ी बायो बबल में रहेंगे। बायो बबल में जाने के पहले भी खिलाड़ियों को तीन से पाँच दिन तक क्वारंटाइन रहना पड़ेगा।
Tags: Cricket