जानें ऐसा क्या हुआ कि आईपीएल 2022 की नीलामी को कुछ देर के लिए रोक देना पड़ा...

जानें ऐसा क्या हुआ कि आईपीएल 2022 की नीलामी को कुछ देर के लिए रोक देना पड़ा...

निलामीकर्ता ह्युज एडमीड्स अचानक फर्श पर गिरकर बेहोश हो गये

आईपीएल 2022 की नीलामी शनिवार को बैंग्लुरु में शुरू हुई और दिन भर मीडिया की सुर्खियां इसी घटना क्रम के आसपास बनती रही। लेकिन दोपहर के समय आईपीएल नीलामी परिसर से एक चौकाने वाली खबर सामने आई। आईपीएल की नीलामी को अंजाम दे रहे नीलामी कर्ता ह्युज एडमीड्स अचानक जमीन पर गिर गए। वहां मौजूद आईपीएल के विभिन्न टीमों के पदाधिकारी और खिलाड़ी तथा बीसीसीआई के प्रबंधक एक बार तो भौचक्के से रह गए। नीलामी की प्रक्रिया को तुरंत रोक दिया गया।
आपको बता दें कि नीलामी कर्ता ह्युज एडमीड्स के इस तरह फर्श पर गिर जाने की घटना उस वक्त हुई जब वे श्रीलंका के खिलाड़ी वानिंदू हसारंगा पर बोली लगा रहे थे। जब वह फर्श पर गिरे तो तुरंत पदाधिकारी उनके आस पास आए और उन्हें वहां से अस्पताल ले जाया गया। उनकी तबीयत फिलहाल ठीक बताई गई है। इस घटनाक्रम के बाद जब नीलामी को रोक दिया गया तो उसके पश्चात तुरंत लंच का ऐलान कर दिया गया।
ज्ञातव्य है कि आईपीएल के वर्तमान 15वें सीजन में निलामी करवा रहे ह्युज एडमीड्स को इस क्षेत्र का लंबा अनुभव है। वे 2019 से बीसीसीआई के साथ जुड़कर निलामी कर्ता के  रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। क्रिकेट से इतर वे ब्रिटिश फाइन आर्ट, क्लासिक कारें और चैरीटी संबंधी निलामियों में 2500 से अधिक आयोजनों में हिस्सा ले चुके हैं। बता दें कि ह्युज एडमीड्स से पहले रिचार्ड मेडली आईपीएल में निलामी करवाते थे। आईपीएल की 2008 में हुई शुरुआत के बाद से 2018 तक उन्होंने क्रिकेटरों की बोलियां लगाई। 2019 में जब उनके स्थान पर ह्युज एडमीड्स को लाया गया  तब वे नाखुश भी हुए थे।
आपको बता दें कि इस बार आईपीएल में कुल 600 क्रिकेेटरों के नाम बोलियों के लिये शामिल किये गये हैं। यह लिखे जाने तक नीलामी की प्रक्रिया के दौरान श्रेयस अय्यर सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। अन्य खिलाड़ियों में दीपक हुड्डा 5.75 करोड़, हर्षल पटेल 10.75 करोड़, नीतीश राणा 8 करोड़, जेसन होल्डर 8.75 करोड़ में बिके हैं। उधर मनीष पांडे 4.6 करोड़, सिमरन हिटमायर 8.5 करोड़ में बोली लगने के बाद संबंधित टीम के अब सदस्य हुए हैं। यह लिखे जाने तक नीलामी की प्रक्रिया शनिवार के लिए पूर्ण होनी अभी शेष है और देखना होगा कि और कौन-कौन से खिलाड़ी इस बार आईपीएल के इस कैंप में पहुंचते हैं।

Related Posts