आईपीएल में ‘अहमदाबाद टाइटंस’ नहीं ‘गुजरात टाइटंस’ होगा टीम का नाम
By Loktej
On
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन को अब कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में नई शामिल की गई फ्रेंचायजी अहमदाबाद के टीम के नाम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। नई शामिल की गई अहमदाबाद की फ्रेंचायजी का कुछ दिनों पहले ही 'अहमदाबाद टाइटंस' नाम घोषित किया गया था। हालांकि अब इसका नाम बदल दिया गया है। हार्दिक पंडया के नेतृत्व में खेलने वाली इस टीम का नाम अब 'गुजरात टाईटंस' होगा।
बता दें कि इसके अलावा शामिल की गई लखनऊ की टीम ने भी अपना नाम घोषित कर दिया था। लखनऊ की टीम आईपीएल में 'लखनऊ सुपर जायंट' के तौर पर जानी जाएगी। टूर्नामेंट के लिए अहमदाबाद ने हार्दिक और राशिद खान को 15-15 करोड़ रुपए जबकि शुभमन गिल को सात करोड़ रुपए के साथ अपनी टीम में पहले ही शामिल कर लिया है। जबकि अन्य खिलाड़ियों के लिए टीम मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेगी। 12 और 13 फरवरी को बेंगलोर में होने वाले इस मेगा ऑक्शन में बीसीसीआई द्वारा कुल 590 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है।