अंडर-19 विश्वकप : फाइनल के पहले इस पूर्व ‘विश्व विजेता’ कप्तान ने दिया युवा भारतीय खिलाडियों को जीत का मंत्र

अंडर-19 विश्वकप : फाइनल के पहले इस पूर्व ‘विश्व विजेता’ कप्तान ने दिया युवा भारतीय खिलाडियों को जीत का मंत्र

साल 2008 में भारत को अंडर-19 चैंपियन बनाने वाले और क्रिकेट के सफल कप्तानों में से एक कोहली ने फाइनल से पहले की युवा क्रिकेटरों से बात

वेस्टइंडीज में चल रहे अंडर-19 विश्वकप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम ने 8वीं बार और लगातार चौथ बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। अब भारत का अंतिम मुकाबला शनिवार 5 फरवरी को इंग्लैंड से होगा। इस बड़े मुकाबले से पहले साल 2008 में भारत को अंडर-19 चैंपियन बनाने वाले और सीनियर टीम के साथ बड़े बड़े मैच जीतने वाले भारत के ही नहीं बल्कि क्रिकेट के इतिहास के सफल कप्तानों में से एक विराट कोहली ने युवा क्रिकेटरों से वीडियो कॉल पर बातचीत की और उन्हें जीत का मंत्र भी दिया।
बता दें कि भारतीय अंडर-19 टीम के मौजूदा सदस्य कौशल तांबे और राजवर्धन हैंगरगेकर ने विराट कोहली के साथ बातचीत का वीडियो ग्रैब इंस्टाग्राम स्टोरी के तौर पर पोस्ट किया। हैंगरगेकर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘विराट कोहली भैया के साथ बातचीत करना वाकई अच्छा था। आपसे जीवन और क्रिकेट के बारे में कुछ महत्वपूर्ण चीजें सीखीं जो हमें आने वाले समय में बेहतर बनाने में मदद करेंगी।’ वहीं अन्य खिलाड़ी कौशल तांबे ने विराट को सर्वकालिक महानतम खिलाड़ी बताते हुए लिखा, ‘फाइनल से पहले GOAT से कुछ मूल्यवान सुझाव।’
फाइनल की बात करें तो अंडर-19 वर्ल्ड कप-2022 का फाइनल मैच 5 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अपराजित रहने वाली भारत की नजरें 5वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने पर हैं।