WHAT. A. PERFORMANCE! ???? ????
— BCCI (@BCCI) February 2, 2022
India U19 beat Australia U19 by 9⃣6⃣ runs & march into the #U19CWC 2022 Final. ???? ???? #BoysInBlue #INDvAUS
This is India U19's 4th successive & 8th overall appearance in the U19 World Cup finals. ????
Scorecard ➡️ https://t.co/tpXk8p6Uw6 pic.twitter.com/tapbrYrIMg
अंडर-19 विश्व कप : भारत ने लगातार चौथी बार बनाई फाइनल में जगह, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से दी मात
By Loktej
On
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान यश के शतक के सहारे 5 विकेट पर 290 रन बनाए, ऑस्ट्रेलिया की टीम 41.5 ओवर में 194 रन पर आलआउट
वेस्टइंडीज में खेले जा रहे हैं अंडर 19 वर्ल्ड कप के दुसरे सेमीफाइनल में भारतीय अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 96 रनों की बड़ी जीत के साथ वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने लगातार चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। भारत अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड है। टीम इंडिया ने 2000, 2006, 2008, 2012, 2016, 2018, 2020 के बाद इस साल भी फाइनल का टिकट हासिल किया है। इनमें से पिछली बार भारत बांग्लादेश के सामने हारने के बाद रनरअप रहा था।
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए भारत ने 5 विकेट पर 290 रन बनाए। भारत की ओर से कप्तान यश धुल ने शतक और शेख रशीद ने अर्धशतक जड़ा। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 41.5 ओवर में 194 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से भारत ने मुकाबला आसानी से जीत लिया। भारत ने टूर्नामेंट के अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है और सभी 5 मुकाबले जीते है। अब भारत का खिताबी मुकाबला 5 फरवरी को इंग्लैंड से होगा। हले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को हराते हुए फाइनल की टिकेट निश्चित की थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारत की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। टूर्नामेंट में फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी महज 6 रन बनाकर आठवें ओवर में टीम के 16 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गये। दूसरे सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह (16) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और भारत को दूसरा झटका 37 रन पर लगा। इसके बाद कप्तान और उपकप्तान ने टीम को संभाला। कप्तान यश ढुल और रशीद ने गजब का संयम दिखाते हुए भारत को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। इस दौरान धुल ने अपना शतक पूरा किया लेकिन रशीद छह रन से 100 रन बनाने से चूक गये। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 204 रन की साझेदारी निभाई। रनआउट होने से पहले कप्तान ढुल ने 110 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से इतने ही रन बनाये। पारी की अंतिम ओवरों में भारत की ओर से निशांत सिंधु ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बना ने चार गेंद में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद रहे।
वहीं 291 रनों का पीछा करने उतरी टीम शुरू से दबाव में ही दिखी। ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 194 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए लॉकलैन शॉ ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी जबकि कोरी मिलर ने 38 और सलामी बल्लेबाज कैंपबेल केल्लावे ने 30 रनों की पारियां खेली। वहीं भारत की ओर विक्की ओस्तवाल ने तीन, निशांत सिंधु और रवि कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए। कौशल तांबे और अंगकृष रघुवंशी ने 1-1 विकेट हासिल किया।
गौरतलब है कि भारत ने 2000, 2008, 2012 और 2018 में विश्व कप जीता था। इस बार फाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होगा। अब भारत की नजर एक और विश्व कप अपने नाम करने पर रहेगी।
Tags: Cricket