भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच : दीपक की पारी भी नहीं बचा सकी लाज, अंतिम एकदिवसीय में भी हारा भारत, 3-0 से सीरीज में हुआ क्लीन स्वीप
By Loktej
On
दीपक चाहर ने की थी कोशिश पर मैच के पास पहुंचकर भी हारा भारत, अफ्रीका ने 4 रनों से जीता मैच, इस साल में अब तक एक भी मैच नहीं जीता भारत
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों के सीरीज का तीसरा वनडे केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला गया। इस मैच के पहले ही सीरीज के बाकी के दोनों मैच जीतकर मेजबान ने सीरीज अपने नाम कर लिया था। इस मैच में भारत अपनी इज्जत बचाने और क्लीन स्वीप होने से बचने के लिए खेल रही थी जिसमें उसे सफलता नहीं मिली।
आज के मैच के लिए भारत ने अपने अंतिम ग्यारह में 4 बदलाव करते हुए सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, दीपक चाहर, और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया। अंतिम वनडे में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 288 रनों का लक्ष्य रखा। अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर यानेमन मलान 1 रन बनाकर दीपक चाहर की गेंद पर आउट हुए। मलान का कैच विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने पकड़ा। टीम इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि कुछ ओवरों के बाद कप्तान तेंबा बाउमा 8 रन बनाकर रन आउट हो गए। अफ्रीका की ओर क्विंटन डिकॉक ने 124, रासी वैन डर डुसेन ने 52 और डेविड मिलर ने 39 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो जबकि युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया। कप्तान तेम्बा बावुमा और एंडिले फुलक्वायो रन आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 49.5 ओवर में 287 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान राहुल जल्दी पवेलियन वापस लौट गए। इसके बाद विराट और धवन ने संभाला। दोनों ने अर्द्धशतक जमाया। विराट कोहली केशव महाराज की गेंद पर कोहली 65 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर तेम्बा बावुमा कैच दे बैठे। शिखर धवन 61 रन बनाकर विकेट के पीछे क्विंटन डिकॉक को कैच दे बैठे। ऋषभ पंत एक बार गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए। पंत ने पहली ही गेंद पर ऑफ साइड में चौका मारने का प्रयास किया लेकिन सिंगाडा मलाला ने उनका कैच लपक लिया। भारत की लड़खड़ाई पारी को दीपक चाहर ने संभालने की कोशिश की और मैच को अंत तक लेकर गये पर विजय स्कोर से 10 रन पहले ही अपना कैच थमा बैठे। दीपक चाहर 34 गेंदों पर शानदार 54 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बुमराह और फिर चहल के रूप में भारतीय पारी का अंत हुआ। इसके साथ ही अफ्रीकी टीम ने वनडे सीरीज में 3-0 से भारत का सूपड़ा साफ कर दिया। अफ्रीकी टीम ने टेस्ट सीरीज भी 2-1 से जीती थी।
Tags: Cricket
Related Posts

क्रिकेट : भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले अहमदाबाद टेस्ट देखने आ रहे हैं दोनों देश के प्रधानमंत्री
1.jpg)