टाटा समूह होगा अब आईपीएल का प्रायोजक, चीनी मोबाइल कंपनी की जगह लिया स्थान

टाटा समूह होगा अब आईपीएल का प्रायोजक, चीनी मोबाइल कंपनी की जगह लिया स्थान

भारत की सबसे बड़ी लीग आईपीएल को एक नया प्रायोजक मिल चुका है। चीनी मोबाइल कंपनी विवो के मुख्य प्रायोजक के तौर पर जाने के बाद अब भारतीय कंपनी टाटा समूह द्वारा इस आईपीएल का आयोजन किया जाएगा।

पिछले साल से भारत में चल रहे चीन विरोधी लहर के बीच विवो आईपीएल की 2020 के मुख्य प्रायोजक के तौर से हट गया था। इस दौरान dream11 ने आईपीएल के प्रायोजक के तौर पर अपना योगदान दिया था। आईपीएल 2021 में विवो ने मुख्य आयोजक के तौर पर फिर से अपनी वापसी की थी। पर पर एक बार फिर विवो 2022 में आईपीएल से अलग होने का फैसला किया है।

साल 2018 में विवो और बीसीसीआई के बीच आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर के लिए एग्रीमेंट हुआ था। जिसके अनुसार यह एग्रीमेंट 2023 में खतम होना था। हालांकि दोनों पक्षों ने आपसी समझौते से इस एग्रीमेंट को पहले ही खत्म करने का फैसला किया है। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के वोट के अनुसार खुद आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने ऐलान करके इसके बारे में जानकारी दी है।

Tags: