बिना दर्शकों के ही खेला जाएंगा भारत और आफ्रिका के बीच पहला टेस्ट

बिना दर्शकों के ही खेला जाएंगा भारत और आफ्रिका के बीच पहला टेस्ट

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते केसों के कारण लिया गया निर्णय

26 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच को देखने की इच्छा रखने वाले दर्शकों के लिए बुरी खबर सामने आई है। 26 दिसंबर से शुरू होने वाले इस टेस्ट में दर्शकों को एंट्री नहीं मिलने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साउथ अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण के कारण यह निर्णय लिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टेडियम में गिने चुने लोगों को ही मैदान पर जाने दिया जाएगा। 
इसके पहले साउथ अफ्रीका में कोविड के कारण 2000 लोगों को स्टेडियम में एंट्री देने का निर्णय लिया गया था। हालांकि बढ़ते हुये केसों को देखते हुये इस निर्णय को पलट दिया गया है। पहली टेस्ट के बाद तीन जनवरी से शुरू होने वाली दूसरी टेस्ट के लिए भी फिलहाल टिकट की बिक्री शुरू नहीं की गई है।
Tags: