Play has been suspended due to bad weather ⚡️
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2021
The umpires will assess shortly #Ashes pic.twitter.com/iYk3AdNIEH
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मैदान में गिरी बिजली, रोकना पड़ा मैच
By Loktej
On
चीर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच प्रतिष्ठित एशेज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। हालांकि मैच के दूसरे दिन एक ऐसी घटना घटी जिसके चलते समय के काफी पहले ही दिन का खेल बंद करना पड़ा। दोनों टीम के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ओवल स्टेडियम के बाहर जोरदार बिजली गिरी। इंग्लैंड की पारी के दौरान 9वें ओवर में घटित इस घटना को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है।
मैच के दौरान ही एडिलेड का मौसम काफी बिगड़ गया था। ऐसे में तेज बिजली गिरने के कारण अंपायर ने तुरंत ही खिलाड़ियों को पेवेलियन लौटने का निर्देश किया। कुछ देर बाद बारिश भी होने लगी और अंपायरों ने दिन का खेल खत्म करने का फैसला लिया। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने दो विकेट खोकर 17 रन बना लिए थे। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया मैच में 456 रन से आगे चल रहे है। मैच में ऑस्ट्रेलिया 456 रन से आगे है। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 473 रन पर घोषित की थी।
How good is stump can @FoxCricket pic.twitter.com/ULk3KdvZI8
— David Warner (@davidwarner31) December 17, 2021
Tags: Cricket