1.jpg)
बढ़ सकती है इंडिया की मुश्किलें, ये हरफनमौला खिलाडी पहुंचा अस्पताल
By Loktej
On
रवींद्र जडेजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर साझा की जिसमें वे अस्पताल में नजर आ रहे हैं
हेडिंग्ले टेस्ट में भारत की हार के बाद भारत की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के हरफनमौला खिलाडी रवींद्र जडेजा चोटिल हो गये है। आपको बता दें कि 32 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन घुटने में चोट लग गई। इसके बाद वे अस्पताल में रिपोर्ट करने गए। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है ।
रवींद्र जडेजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर साझा की। जिसमें वे अस्पताल में नजर आ रहे हैं । उन्होंने कैप्शन में लिखा, यह अच्छी जगह नहीं है। इसलिए फैंस ने उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआ की है। ऐसे में अब रवींद्र जडेजा को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। अगर वे चोट से उबरने में ज्यादा समय लगा देते हैं तो उनके लिए अगले 2 टेस्ट में खेलना मुश्किल होगा। चौथा टेस्ट लंदन के ओवल में और पांचवां टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।
Tags: Ravindra Jadeja