.jpg)
मंधाना और हरमनप्रीत द हंड्रेड से हटने का लिया फैसला, भारत लौटेंगी
By Loktej
On
परिवार के साथ समय बिताने के लिए मंधाना ने लिया निर्णय
लंदन, (आईएएनएस)| भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर अलग-अलग कारणों की वजह से द हंड्रेड से हट गई हैं और ये दोनों खिलाड़ी भारत वापस लौटेंगी। मंधाना जो सदर्न ब्रेव का प्रतिनिधित्व कर रही थीं वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए इस टूर्नामेंट से हटी हैं। वह टीम के लिए फाइनल सहित आखिर के दो मैच नहीं खेल पाएंगी।
मंधाना ने बयान जारी कर कहा, "मैं फाइनल तक टीम के साथ रहना पसंद करती। लेकिन लंबे समय से घर से दूर रह रही हूं।" हरमनप्रीत जो मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए खेलती हैं वह चोटिल हो गई हैं। स्मृति ने अपनी पिछली पारी में 78 रन बनाए थे और टीम को जीत दिलाने में मदद की थी।
Tags: Cricket