
कोरोना के खतरे के कारण सुंदर से दूर रह रहे उनके पिता
By Loktej
On
बेटे के इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने के सपने को नहीं करना चाहते थे अपने वजह से खराब, कोरोना संक्रमण का लगा है खतरा
चेन्नई, (आईएएनएस)| भारतीय टीम के क्रिकेटर वाशिंटगन सुंदर के पिता का कहना है कि वह कोरोना वायरस के खतरे के कारण अपने लड़के से दूर रह रहे हैं। सुंदर इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टीम का हिस्सा हैं और वह बुधवार को इंग्लैंड रवाना होने से पहले मुंबई पहुंचे हैं।
सुंदर के पिता एम. सुंदर चेन्नई में आयकर विभाग में काम करते हैं, जिस कारण उन्हें सप्ताह में दो-तीन दफ्तर जाना पड़ता है। सुंदर के पिता ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "सुंदर आईपीएल के बाद जब घर आए तो मैं अलग घर में रहता था। मेरी पत्नी और पुत्री सुंदर के साथ रहती थी, क्योंकि ये लोग घर से बाहर नहीं निकलते हैं। मैं सुंदर को वीडियो कॉल पर देखता हूं। मैं नहीं चाहता कि उसे मेरी वजह से कोरोना का जोखिम उठाना पड़े।"
एम सुंदर ने कहा कि उनके बेटे का इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना था और उसके पास इसे पूरा करने का यह अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा, "सुंदर हमेशा लॉर्ड्स और इंग्लैंड के अन्य जगहों में खेलना चाहते थे। वह किसी भी कीमत पर यह दौरा मिस नहीं करना चाहते थे।"
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)
Tags: Cricket