क्वारंटीन में भी जिंदगी के सबसे बड़े बर्गर का आनंद ले रहे हैं गेल
By Loktej
On
माले (मालदीव), 10 मई (आईएएनएस)| आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल को जहां मैदान पर लंबे लंबे छक्के उड़ाने के लिए जाना जाता है तो वहीं, मैदान के बाहर भी वह मस्तीभरी हरकतों के लिए फेमस रहते हैं। 41 साल के वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज आईपीएल 14 के स्थगित होने के बाद मालदीव के ताल मालदीव होटल में क्वरंटीन में हैं, वह बर्गर का आनंद ले रहे हैं। गेल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह एक बड़ा सा बर्गर हाथ में लिए हुए हैं।
गेल ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, " ये सबसे बड़ा बर्गर है जो मैंने अपने हाथ में पकड़ा है। बहुत पसंद है बर्गर। ये बहुत बड़ा बर्गर है यार। अब मैं इसे घर ले कर जा रहा हूं, मेरा पेट भर गया।"
उन्होंने आगे कहा, " ब्रेकिंग न्यूज-यूनिवर्स बॉस ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा बर्गर खाया।"
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है.)
Tags: Quarantine