भारतीय फिरकी गेंदबाज अश्विन के 10 पारिवारिक सदस्य कोरोना पोजीटीव, पत्नी प्रीति का संदेश, ‘वैक्सीन लगवा लो!’

मानसिक स्वस्थता सबसे जरूरी, बीमारी कर देती है आपको अकेला - प्रीति

देश भर में कोरोना महामारी के कारण लोगों की हालत काफी बिगड़ चुकी है। ऐसे में कई क्रिकेटर्स और उनके परिवार को भी कोरोना ने अपने शिकंजे में लिया था। भारतीय टीम के स्पिनर और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन के घर पर भी कोरोना ने अपना कहर ढाया है। जिसके कारण अश्विन ने आईपीएल को बीच में ही छोड़ने का निर्णय लिया है। 
अपने घर पर आए इस संकट के कारण अश्विन की पत्नी प्रीति ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी थी। प्रीति ने कहा की उनके परिवार में एक ही सप्ताह के अंदर 6 बड़े और 4 बच्चे कोरोना संक्रमित पाये गए है। जिनको अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनमें से तीन सदस्य वापिस घर आ चुके है। प्रीति ने कहा कि सभी से उनकी अपील है कि वह वैक्सीन लगवा ले। खुद कि और अपनी परिवार इस महामारी में सुरक्षा करे। यह 5 से 8 दिन सबसे खराब समय होते है। जब आपके पास कोई नहीं होता। यह बीमारी आपको अकेला कर देती है।