चेन्नई के बल्लेबाजों का फॉर्म बन सकता है हैदराबाद के लिए चिंता का विषय
नई दिल्ली, (आईएएनएस)| टेबल टॉपर चेन्नई सुपर किंग्स बुधवार को यहां फिरोजशाह कोटला के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के 14वें सीजन के 23वें मैच में तालिका में सबसे निचले स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदाराबाद से भिड़ेगी। कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में यह आईपीएल के 14वें सीजन का यह पहला मैच होगा। चेन्नई ने इस सीजन में पांच में से अब तक चार मैच जीते हैं। टीम को सीजन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार मिली थी। दूसरी तरफ, हैदराबाद ने अब तक पांच में से केवल एक ही मैच जीता है।
हैदराबाद को एकमात्र जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली थी। उसके बाद से टीम को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। डेविड वार्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद के लिए उसकी सबसे बड़ी चिंता उसका मध्यक्रम का रन बनाना है। केन विलियम्सन के आने के बाद नंबर तीन पर टीम को कुछ मजबूती मिली है। अगले मैच में हैदराबाद विराट सिंह की जगह फिर से मनीष पांडे को वापस लाना चाहेगी, जिनका अंतर्राष्ट्रीय अनुभव टीम के काम आ सकता है।
वहीं, चेन्नई की बल्लेबाजी काफी मजबूत दिखाई दे रही है और इसे रोकना हैदराबाद के गेंदबाजों के लिए कड़ी चुनौती होगी। ओपनिंग में फॉफ डुप्लेसिस और रितुराज गायकवाड टीम को अच्छी शुरूआत दे रहे हैं।