कैन विलियमसन की कमी के कारण हैदराबाद की बैटिंग में दिख रही है कमजोरी
चेन्नई, (आईएएनएस)| अंक तालिका में निचले पायदान पर मौजूद सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीमों के बीच आईपीएल का मुकाबला खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम को तीन मैचों में हार मिली है और वह तालिका में सबसे निचले पायदान पर है, जबकि पंजाब की टीम तीन मैंचों में दो में हार और एक जीत के साथ दो अंक लेकर सातवें नंबर पर है।
पिछले सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली हैदराबाद टीम पर सभी की निगाहें होंगी जो एमए चिदंबरम स्टेडियम की धीमी पिच पर संघर्ष कर रही है। डेविड वार्नर की कप्तानी वाली हैदराबाद की टीम को अबतक उसके तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद को मध्यक्रम में सुधार की जरूरत है जो पिछले दो मैचों में प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है। एक बार फिर यह देखना दिलचस्प होगा कि हैदराबाद की टीम इस मुकाबले के लिए कीवी बल्लेबाज केन विलियम्सन को टीम में जगह देगी की नहीं, जो चोट से उबर रहे हैं।(Photo Credit : khabarchhe.com)
पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का फॉर्म में आना राहत की खबर है। उसके कप्तान लोकेश राहुल ने भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया था लेकिन उनकी पारी थोड़ी धीमी रही थी। पंजाब को क्रिस गेल के फॉर्म में आने का इंतजार है जो अबतक अपने उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। इसके अलावा निकोलस पूरन भी कुछ खास नहीं कर सके हैं। हालांकि युवा बल्लेबाज शाहरूख खान ने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं और एक बार फिर उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।