चेन्नई में दिग्गज स्पिनर मुरलीधरण की हुई एंजियोप्लास्टी
By Loktej
On
सनराइजर्स हैदराबाद के बॉलिंग कोच है मुरलीधरन
नई दिल्ली, 19 अप्रैल (आईएएनएस)| श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की चेन्नई के एक अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई है। मुरलीधरण आईपीएल के मौजूदा 14वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच हैं। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, 49 साल के पूर्व आफ स्पिनर एक धमनी से ब्लॉक हटाने के लिए स्टेंट लगाया गया। मुरलीधरन अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद दोबारा सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़ेंगे।
मुरलीधरन 2015 से ही सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच हैं और 2016 में उनके मार्गदर्शन में ही टीम ने आईपीएल का खिताब जीता था। मुरलीधरन के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने टेस्ट में 800, वनडे में 534 और टी20 इंटरनेशनल में 13 विकेट चटकाए हैं।
Tags: Cricket