That was @davidwarner31's 49th half-century in the #VIVOIPL last night.#OrangeOrNothing #OrangeArmy #IPL2021 #SRHvRCB pic.twitter.com/PE7u1jJxD2
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 15, 2021
IPL 2021 : जानें बेंगलोर के खिलाफ मिली हार के बाद वार्नर क्या किया
By Loktej
On
वार्नर ने टीम के बल्लेबाजों को साझेदारी नहीं बनाने पर निशाने पर लिया है
चेन्नई, 15 अप्रैल (आईएएनएस)| रॉयल चेलेंजर बेंगलोर के खिलाफ मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टीम के बल्लेबाजों को साझेदारी नहीं बनाने पर निशाने पर लिया है। हैदराबाद को बेंगलोर के खिलाफ करीबी मुकाबले में बुधवार को छह रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
वार्नर ने कहा, "हमें अंत में दो सेट बल्लेबाजों की जरूरत थी लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। हमें साझेदारी बनाकर सही शॉट्स खेलने थे।" उन्होंने कहा, "यह देखना निराशाजनक है कि शाहबाज अहमद जैसे लेफ्ट ऑर्म स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाजों ने क्रॉस बैट शॉट्स खेले।"
वार्नर ने मैच में 37 गेंदों पर 54 रन बनाए थे और टीम को जीत की राह पर पहुंचाया था लेकिन अंत में उसे हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद की टीम के हाथ से 17वें ओवर में मैच उस वक्त निकल गया जब शाहबाज की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे और अब्दुल समद बड़ा शॉट मारने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।
वार्नर ने कहा, "हमें पता है कि आने वाले मैचों में हमें किस तरह वापसी करनी है। यहां अभी तीन मैच और बाकी है और मुझे उम्मीद है कि पिच अच्छी होगी।"
Tags: IPL2021