अकरम की होली वाली पिक पर पत्नी ने किए मजाकिया कमेंट
By Loktej
On
पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम की 1987 में भारत दौरे पर खेली गई होली की एक पुरानी फोटो वायरल हो रही है।
लाहौर, 30 मार्च (आईएएनएस)| पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम की 1987 में भारत दौरे पर खेली गई होली की एक पुरानी फोटो वायरल हो रही है। उनके इस फोटो पर अब अकरम की पत्नी शनीरा ने मजाकिया कमेंट किए हैं।
शनीरा ने ट्विटर पर उस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, "आज जब ट्विटर ओपन की तो सबसे पहली चीज यह देखने को मिला कि मेरे पति अंडरवेयर में हैं। क्या यह नॉर्मल है?" अकरम ने शनीरा की ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "यह एक आम बीवी है और आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह शॉर्ट है, जोकि उस समय थी।"
इस फोटो को टीवी प्रेजेंटर गौतम भिमानी ने ट्विटर पर वह तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा, " मेरी पसंदीदा क्रिकेटिंग होली! भारतीय और पाकिस्तानी टीम ने पूल में होली खेली।" तस्वीर में भिमानी के साथ अकरम भी नजर आ रहे हैं। अकरम ने भिमानी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, " हैपी होली। वह भी क्या दिन थे। यह 1987 के भारत दौरे की तस्वीर है।"