IPL2021 के लिये CSK की तैयारी शुरु, महेन्द्र सिंह धोनी के प्रेक्टिस सैशन की तस्वीरें वायरल

IPL2021 के लिये CSK की तैयारी शुरु, महेन्द्र सिंह धोनी के प्रेक्टिस सैशन की तस्वीरें वायरल

सोशल मीडिया पर #DhoniReturns ट्रेंड भी करने लगा

अगले महीने से आईपीएल 2021 शुरु होने जा रहा है। खिलाड़ियों की निलामी हो चुकी हैं, टीमें बन चुकी हैं। अब सभी टीमें अपने-अपने मैदानों पर तैयारियों में जुटेंगी। चैन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उनकी तैयारी शुरु हो चुकी है। सबसे गौरतलब बात ये है कि सीएसके के प्रेक्टिस सैशन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं और हमेशा की तरह उसके कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी मैदान पर बल्ला घुमाते नजर आये और देखते ही देखने धोनी के प्रशंसकों ने धोनी रिटर्न्स को ट्रेंड कर दिया। 
चैन्नई पहुंचने पर धोनी का भव्य स्वागत
जी हां, पिछले साल अगस्त महीने में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले महेन्द्र सिंह धोनी के चाहने वालों के लिये उन्हें ‌क्रिज पर हेलीकॉप्टर शॉट लगाते देखना अलग ही बात होती है। पिछले सप्ताह जब धोनी चैन्नई पहुंचे थे तो उनका हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत भी हुआ था। 
Tags: IPL2021

Related Posts