अमेरिका में गायब हुई आस्ट्रेलियन एक्ट्रेस के बारे में सामने आई जानकारी, जेल में होने की आशंका

अमेरिका में गायब हुई आस्ट्रेलियन एक्ट्रेस के बारे में सामने आई जानकारी, जेल में होने की आशंका

एक ऑनलाइन डेट पर गई अभिनेत्री अपने आपे से बाहर होकर कर बैठी हंगामा, दोस्तों और परिजनों के अनुसार मामले में लॉस एंजेलिस पुलिस का रवैया बेहद असंवेदनशील रहा

पिछले हफ्ते एक ऑनलाइन डेट फिक्स होने के बाद एक सेवेन स्टार रेस्टोरेंट से लापता मशहूर फिल्म एक्ट्रेस लॉरा के सही सलामत होने की खबर सामने आई है। इस खबर से उनके परिजनों समेत उनके लाखों चाहने वाले फैंस ने भी राहत की सांस ली। अमेरिकी शहर लॉस एंजेलिस में 37 साल की इस खूबसूरत ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री लॉरा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद उनके दोस्तों ने अभिनेत्री के परिजनों को खबर दी थी।
आपको बता दें कि इस खुबसूरत ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री के जेल में होने की बात सामने आई है। लॉरा के दोस्तों ने 12 अगस्त को उसके लापता होने की खबर दी थी। एक्ट्रेस ने अपने दोस्तों को बताया था कि उसे सैंटा मोनिका स्थित रेस्तरां में उस शख्स के साथ डेट पर जाना है जिससे वो ऑनलाइन मिली थीं। लेकिन जब वो कई घंटो बाद भी नहीं लौटी तो उसके दोस्तों ने उसे खोजने के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया। जिसमें उनकी फोटो के साथ जरूरी जानकारी देते हुए लॉरा के बारे में किसी भी तरह की जानकारी देने की अपील की गई थी। इस मामले में लॉरा के दोस्तों और परिजनों के अनुसार मामले में लॉस एंजेलिस पुलिस का रवैया बेहद असंवेदनशील रहा। पुलिस ने न तो सही से केस की जांच की और ना ही उसके बारे में कोई जानकारी जुटाई। इन सबको देखते हुए परिजनों ने इस काम के लिए प्राइवेट डिटेक्टिव की मदद लिया। डिटेक्टिव की फीस के लिए फंड रेजिंग अभियान शुरू हुआ। इस घटनाक्रम के बाद अभिनेत्री के चचेरे भाई ने सोशल मीडिया पर बताया कि लॉरा की लोकेशन मिल गई है। हालांकि लॉरा के भाई ने ये भी कहा कि वो इस बात की पुष्टि करने में असमर्थ हैं कि वह किस स्थिति में हैं। उन्होंने लिखा, 'आप सभी का शुक्रिया। अगर किसी तरह की मदद की जरूरत पड़ेगी तो बताएंगे। फिलहाल ज्यादा डिटेल नहीं है पर उम्मीद है कि वो जल्द ही हमारे बीच होंगी।'
पुरे घटनाक्रम की बात करें तो जीवन में पहली बार ही डेट पर गई एक्ट्रेस अपने आपे से बाहर हो गईं। जिसके बाद शांति भंग करने और बदसलूकी जैसी कई धाराओं में मामला दर्ज करने के पास उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। साथ ही एक्ट्रेस पर हंगामा करने, ड्रिंक फेंकने और एक ऑफिसर को काटने का आरोप भी लगा था। अदालत में मामले के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। इसके बाद जमानत के लिए कोर्ट ने 25 हजार अमेरिकी डॉलर का बॉन्ड भरने को कहा। बताते चलें कि लॉरा साल 2009 में आई मशहूर फिल्म 'द नटक्रैकर' और 2010 में 'द ब्लैक शीप' जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुकी हैं।