जानें, रशिया ने यूक्रेन के जिन आला अधिकारियों की सुपारी चेचन लड़ाकों को दी है वे कौन हैं!?
By Loktej
On
रशिया और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध के बीच चेचन फोर्स कि काफी चर्चा हो रही है। दक्षिण रशिया के छोटे से देश से आने वाले यह लड़ाके रशियन फेडरेशन का हिस्सा है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यूक्रेन में फिलहाल 12 हजार चेचन लड़ाकों की फौज मौजूद है। जो की पुतिन के आदेश का पालन कर रहे है। तो आईये जानते है कि आखिरकार इन चेचन लड़ाकों की आखिर इतनी चर्चा क्यों हो रही है।
वास्तव में चेचन फोर्स चेचेन्या की फेडरल गार्ड के सैनिक है। जो अधिकतर जंगलों में ही रहते है और यह सभी अपनी क्रूरता के लिए मशहूर है। माना जा रहा है कि रशिया द्वारा इन सैनिकों को मात्र मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए रखा गया है। तो वहीं कुछ रिपोर्ट में सामने आया है कि रूसी राष्ट्रपति द्वारा इन लड़ाकों को एक लिस्ट दी गई है, जिंसमें मौजूद हर किसी को रशिया के हवाले करने के आदेश दिये गए है और यदि कोई उसमें मना करता है तो उसे जान से मार देने कि अनुमति भी दी गई है।