यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही नेहा ने भारत लौटने से किया इंकार, कारण जो बताया वो इमोशनल कर देने वाला है!
By Loktej
On
यूक्रेन से सभी भारतियों को वापिस लाने के लिए भारत सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है। इसी बीच यूक्रेन में पढ़ रही हरियाणा की छात्रा ने भारत आने से मना कर दिया है। नेहा नाम की इस छात्रा ने भारत आने से इंकार करने के लिए जो कारण दिया है, वह सुनकर आप भी भावुक हो जाएँगे।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, 17 साल की नेहा नाम की यह युवती यूक्रेन के एक इंजीनियर के मकान में पेइंग गेस्ट के तौर पर रहती है। पिछले साल ही नेहा ने यूक्रेन में मेडिकल कोर्स में एडमिशन लिया था। तब से ही वह इस घर में पीजी के तौर पर रह रही है। नेहा इस कठिन समय में घर के मालिक और उनके तीन संतानों का ख्याल रख रही है।
नेहा ने बताया कि कठिन परिस्थिति में घर के पुरुष यूक्रेन कि सेना के साथ लड़ाई करने गए है। ऐसे में उनकी मकानमालकिन और उनकी संतान अकेले पड़ गए है, इसके चलते उनकी देखभाल करने और सुरक्षा करने के लिए उसने यूक्रेन में ही रहने का निर्णय किया है। नेहा का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Tags: Russia