जानें किस देश में महिलाओें को शादी से पहले विशेष जांच करवाने पर दिया जा रहा है जोर

जानें किस देश में महिलाओें को शादी से पहले विशेष जांच करवाने पर दिया जा रहा है जोर

संयुक्त आरब अमीरात में महिलाओं को शादी से पहले एक खास टेस्ट करवाने पर खास ज़ोर दिया जा रहा है। महिलाओं के आरोग्य के लिए जरूरी यह टेस्ट सर्वाइकल कैंसर के खतरे को रोकने के लिए काफी जरूरी है। 
अबू धाबी हेल्थ सर्विस कंपनी SEHA ने महिलाओं को शादी के पहले ह्यूमन पेपिलोमा वायरस के टीका ले लेना चाहिए तथा उसका टेस्ट भी करवा लेना चाहिए।
SEHA द्वारा 13 से 26 साल के बीच की सभी महिलाओं को टीका लेने का आग्रह किया है है। टीकाकरण और प्रारंभिक अवस्था में जांच करवा लेने से गर्भाशया के कैंसर को समाप्त करने में सहायता मिल सकती है। बता दें कि सर्वाइकल कैंसर के कारण मासिक धर्म खतम होने के बाद खून निकलना, संबंध बनाने के बाद खून निकलना, वजाइनल इन्फेक्शन होना, पिशाब में जलन होना जैसे लक्षण दिखाई देते है।
इस बारे में SEHA ने महिलाओं को एक महिला की कहानी भी सुनाई है। जो टीकाकरण को प्रोत्साहित कर सकता है। 28 वर्षीय महिला शादी के दो साल बाद भी गर्भवती नहीं हुई। जांच में पता चला कि उसे सर्वाइकल कैंसर है। हालांकि इलाज के बाद वह पूरी तरह से ठीक हो गई है। यूएई में मदीनत खलीफा हेल्थकेयर सेंटर के डॉ शाहिद फैसल अल अयाला ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित महिला अगर तुरंत इलाज करा ले तो वह ठीक हो सकती है। 
Tags: