जब गिलहरी ने कर दिया लोगों का जीना हराम, घर के बाहर निकलने से डरने लगे थे लोग

जब गिलहरी ने कर दिया लोगों का जीना हराम, घर के बाहर निकलने से डरने लगे थे लोग

बिना काम के बाहर निकलना टालने लगे थे लोग, बच्चों को बाहर खेलने से किया गया था मना

आम तौर पर जब भी गिलहरी का नाम आता है तो हर किसी को एक छोटे डरे हुये जानवर का नजारा सामने आता है। हालांकि नॉर्थ वेल्स में एक छोटी सी गिलहरी के आतंक के कारण कई घरों के लोग बाहर निकलने से भी डरने लगे थे। अब आप सोचोगे की छोटी सी गिलहरी से लोग आखिर क्यों डरेंगे? बता दे की नॉर्थ वेल्स के बकले शहर में इस गिलहरी ने मात्र 48 घंटे के समय में 18 जन को काट लिया था। 
घर के बड़े लोग भी बिना जरूरत के बाहर निकलने से डरने लगे थे। बाहर निकलने के लिए उन्हें आसपास गिलहरी है या नहीं वह देखना पड़ता है। यही नहीं लोगों ने बच्चों को बाहर निकल कर खेलने से भी मना करना शुरू कर दिया था। अपने तीखे दाँतो से गिलहरी ने पूरे इलाके में हर घर में लगभग एक जन को तो जरुर काटा ही है। फिल्म 'द ग्रेमलिन्स' के दुष्ट पात्र से प्रेरणा लेकर लोगों ने इस गिलहरी को 'स्ट्राइप' का उपनाम भी दे दिया था। 
स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार आने वाली शिकायतों को ध्यान में लेकर गिलहरी को पिंजरे में पकड़ कर रॉयल सोसायटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रूअल्टि टू एनिमल्स को सौंपी गई थी। 
Tags: