हैती में हुआ तेल टेंकर में भयंकर विस्फोट, 40 से अधिक लोगों की हुई मौत

हैती में हुआ तेल टेंकर में भयंकर विस्फोट, 40 से अधिक लोगों की हुई मौत

नॉर्थ अमेरिका में आए देश हैती में एक भयंकर दुर्घटना सामने आई है। जिसमें 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई और दर्जनों के घायल होने की जानकारी भी सामने आई है। इस बारे में प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने अपना दुख व्यक्त किया। स्थानीय अखबार ले नोवेलिस्टे के अनुसार, हादसे में दर्जनों लोग घायल हुये है। इन सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, हालांकि अस्पतालों में आवश्यक चीजों की कमी के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
अखबार से बात करते हुये कैलहिल ट्यूरेन ने बताया की उन्हें बड़ी तकलीफ़ों का सामना करना पड़ रहा है। कैप-हैतीयन में काम करने वाले सिविल इंजीनियर डेव लारोज ने बताया की वह दोपहर को एक बजे गाड़ी चला रहे थे तभी उन्होंने सड़क पर लोगों की भीड़ देखी। उन्होंने देखा की सड़क पर भयंकर दुर्घटना हुई है, हालांकि इसके बाद भी लोग ट्रक और सड़क से बाल्टियों में भरकर तेल ले जा रहे थे। बता दे की फिलहाल हैती में ईंधन की भरी कमी और ईंधन के दामों में वृद्धि जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हैती के पूर्व प्रधानमंत्री क्लॉड जोसेफ ने भी हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करता हुआ ट्वीट किया था।
Tags: