बेटी के जन्मदिन पर ही अमेरिका में रहने वाले NRI गुजराती की गोली मारकर की गई हत्या
By Loktej
On
सालों से अमेरिका में रहने वाले अमित पटेल बैंक में पैसा जमा करवाने गए थे, बेटी के जन्मदिन पर ही हुई पिता की मृत्यु
पिछले कई समय से अमेरिका में गुजराती लोगों की हत्या के कई मामले सामने आ रहे है। एक के बाद एक गुजरातियों को निशाना बनाया जा रहा है, जिसमें एक और नाम बढ़ गया है। अमेरिका के कोलंबस सिटी में नड़ीयाद के अमित पटेल की लूट के प्रयास में हत्या कर दी गई है। अमति पटेल कोलंबस बैंक में पैसे जमा करवाने गए थे। तभी रास्ते में कुछ अंजान शख़्सों ने उनकी लूट के इरादे से हत्या कर दी थी। घटना की जानकारी मिलते ही उनके पूरे परिवार में मातम फ़ेल गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मूल नड़ीयाद के 45 वर्षीय अमित पटेल सालों से उनके परिवार के साथ अमेरिका के कोलंबस में स्थायी हुये है, जहां उनकी लूट के इरादे से हत्या कर दी गई थी। अमित पटेल कोलंबस सिटी में एक गेस स्टेशन के मालिक थे। जिस दिन अमित की हत्या की गई उसी दिन उनकी तीन साल की पुत्री का जन्मदिन भी था। अपने जन्मदिन के दिन ही अमित पटेल की पुत्री ने अपने पिता की छत्रछाया गंवा दी है।
Tags: America