टीम इंडिया के रंग में रंगा बुर्ज खलीफा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
By Loktej
On
दुबई में जल्द ही टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। ऐसे में वर्ल्ड कप के पहले टीम इंडिया की नई जर्सी भी लॉन्च कर दी गई है। टीम इंडिया की नई जर्सी के लॉन्च होने के बाद दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा भी टीम इंडिया के रंग में रंगी थी। 830 मीटर ऊंची बिल्डिंग में टीम इंडिया के स्टार खिलाडी चमकते हुये दिखाई दिये थे।
इसके पहले जर्सी के लॉन्च होने के बाद बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने कहा की भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक मात्र भारत में ही नहीं पर पूरे विश्व में है। उनके उत्साह और ऊर्जा को देखते उनके ड्रेस पर दिखाया गया है। उन्हें किसी भी तरह की शंका नहीं है कि भारत के प्रशंसक टीम को जिताने के लिए जरूर सपोर्ट करेंगे।
बता दे कि 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का प्रारंभ हो रहा है, जिसके लिए भारत ने नई जर्सी लॉन्च कि थी। इस जर्सी को ब्लू बिलियन चीयर्स नाम दिया गया था। जर्सी को 1992 वर्ल्डकप पेटर्न के अनुसार बनाया गया है।
Tags: