अमेरिका की इस कंपनी ने कोरोना वैक्सीन ना लगवाने वाले 1400 कर्मचारियों को कंपनी से निकाला
By Loktej
On
76000 कर्मचारियों में से 1400 कर्मचारियों ने टीका लेने से कर दिया था मना
पूरे विश्व में कोरोना महामारी ने काफी तबाही मचाई हुई है। हालांकि अभी तो फिलहाल दुनिया के अधिकतर देशों में महामारी की दूसरी लहर के बाद कोरोना की पकड़ कुछ कम हुई है। दुनिया भर के देशों में अधिक से अधिक देशों में तेजी से टीकाकरण हो रहा है। हालांकि कई लोग ऐसे भी है जो टीका नहीं लगवाना चाहते। कई लोगों को अभी भी किसी न किसी कारणों से टीके की कार्यक्षमता पर शंका है।
अमेरिका में ऐसे ही कुछ लोगों को एक कंपनी ने अपने यहाँ नौकरी में से निकाल दिया है। कंपनी ने अपने यहाँ काम करने वाले ऐसे सभी कर्मचारियों को काम पर से निकाल दिया, जिन्होंने वैक्सीन लगवाने से मना किया है। यह एक हेल्थकेयर सर्विस है, जिसमें 76000 कर्मचारी काम कर रहे है। इसमें से 1400 कर्मचारियों ने टीका लगवाने से मना कर दिया था। कंपनी का कहना है कि वह चाहते थे की उनकी कंपनी के सभी कर्मचारी टीकाकरण करवाएँ, पर जिन कर्मचारियों ने टीका नहीं लिया उनके लिए उनके पास इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं था।
Tags: