In Tibet, a cloud rests on the ground, causing vehicles to stop ! Remarkable sight !! pic.twitter.com/2DTUnLZtto
— Vinod Kumar Jha (@vkjha62) September 3, 2021
बादल ज़मीं पे!; देखें अद्भुत नजारा...
By Loktej
On
प्रकृति की सुंदरता को शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है। मनुष्य की चारों और प्रकृति ने जो सुंदरता बिखेरी है, उसे देखना हर किसी के लिए एक अनुपम सौभाग्य होता है। ऐसा ही एक और सुंदर वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें आसमान से एक बादल जमीन पर अपनी थकान उतारने पर आया हो ऐसा लग रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो तिबेट का कहा जा रहा है। वीडियो में एक बड़ा सा बादल जमीन पर देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहे दृश्य को देखकर कोई भी काफी खुश हो जाएगा। वीडियो को वायरल होने के बाद कई लोगों ने इस पर कमेंट्स किए और इस नजारे को अनुपम बताया था। कई यूजर्स ने लिखा कि जब वीडियो में इतने शानदार दिखने वाले दृश्य को नजदीक से देखने वाले कितने लकी होंगे।
हालांकि कई लोगों ने यह भी दावा किया है कि वीडियो दो साल पुराना है और यह कोई बादल नहीं पर नॉर्थवेस्ट चीन में आया धूल का तूफान है। जिसे अभी तिबेट में बादल दिखाई दिये होने के नाम से शेयर किया जा रहा है।
Old video of sandstorm viral as clouds settled on the road. #AltNewsFactCheck https://t.co/H9Q9fekotz
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) September 4, 2021
Tags: Social Media