अफगानिस्तान में पूर्ण हुआ भारत का रेस्क्यू मिशन, वायुसेना के विमान अपने बेज पर वापिस लौटे

अफगानिस्तान में पूर्ण हुआ भारत का रेस्क्यू मिशन, वायुसेना के विमान अपने बेज पर वापिस लौटे

वायुसेना के सी-17 और सी-130 विमान वापिस अपने बेज पर लौटे

हजारों भारतीयों और अफगानिस्तान के हिंदू और शीख नागरिकों को वापिस लाने के बाद भारत ने भी अफगानिस्तान में अपना बचाव अभियान समाप्त कर लिया है। ऑपरेशन में शामिल सभी विमानों और कर्मचारियों को वापिस बुला लिया गया है। एक अँग्रेजी न्यूज चैनल ने भारतीय अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी थी कि भारतीय वायुसेना के सी-17 और सी-130 विमान वापिस अपने बेज पर आ गए है।
रेस्क्यू के लिए भारत ने अपने कुछ विमानों को ताजिकिस्तान के एयरबेज पर तैनात किए थे। इन विमानों का इस्तेमाल अफगानिस्तान से वापिस भारत लाने के लिए किया जा रहा था। इसके साथ ही एयर इंडिया के विमान का भी रेस्क्यू के लिए इस्तेमाल किया गया था। पूरे रेस्क्यू के दौरान अमेरिका और ताजिकिस्तान के लगातार संपर्क में था। काफी तनावपूर्ण परिस्थिति में भी भारत ने हजारों लोगों को अफगानिस्तान से रेस्क्यू किया था।