वैक्सीन नहीं लगवाने पर पगार में से कट जाएगे 15 हजार रुपए, जानें किस कंपनी ने जारी किया नया नियम

वैक्सीन नहीं लगवाने पर पगार में से कट जाएगे 15 हजार रुपए, जानें किस कंपनी ने जारी किया नया नियम

दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर हर कोई काफी चिंतित है। ऐसे में डेल्टा एयर लाइंस ने एक बड़ी घोषणा की है। कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवाना अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा यदि कोई कर्मचारी बिना वैक्सीन के आता है तो उस पर हर महीने 15 हजार दंड के तौर पर देने की घोषणा की थी। 
कंपनी के सीईओ एड बेसतियाँ ने कहा कि यदि कर्मचारियों ने वैक्सीन ना लिए तो कंपनी द्वारा हर महीने उनके पास से 200 डॉलर का दंड लिया जाएगा। इसका भारतीय मुद्रा में अनुमानित मूल्य 14831 रुपए होते है। उन्होंने कहा कि कुछ ही समय पहले अस्पताल में भर्ती उनके स्टाफ ने टीका नहीं लिया था। सीईओ ने कहा कि अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए तकरीबन 50 हजार डॉलर का खर्च होता है।
एयरलाइन ने कहा कि 30 सितंबर के बाद यदि कोई कर्मचारी बिना टीका लगवाये रहेगा तो उसका पगार बंद कर दिया जाएगा। 12 सितंबर से हर सप्ताह कंपनी द्वारा टेस्टिंग कि जाएगी। डेल्टा एयरलाइंस के सीईओ ने कहा कि कंपनी द्वारा 75% लोगों को टीका दिया गया है। जो जुलाई तक मात्र 72% थी। 

Tags: