जब मगरमच्छ ने पकड़ लिया अपने ही निरीक्षक का हाथ, बच्चों की जन्मदिन की पार्टी में दिखा खौफनाक मंजर

जब मगरमच्छ ने पकड़ लिया अपने ही निरीक्षक का हाथ, बच्चों की जन्मदिन की पार्टी में दिखा खौफनाक मंजर

हाथों से कमांड दे रहा था मगरमच्छ का इंस्ट्रक्टर, घटनास्थल पर मौजूद अन्य मेहमानों ने मिलकर हेंडलर को बचाया

उटाह देश में आए एक सरीसृप केंद्र में कुछ बच्चे जन्मदिन की पार्टी मनाने आए थे। हालांकि जन्मदिन की पार्टी तब एक भयानक मंजर में पलट गई, जब केंद्र के एक मगरमच्छ ने अपने ही हेंडलर पर हमला कर दिया। 14 अगस्त को हुई यह घटना उटाह के स्केल्स एंड टेल्स नामक एक सरीसृप केंद्र में घटित हुई थी। 
सोशल मीडिया पर वायरल हुये वीडियो में देखा जा सकता है कि सरिसृप केंद्र का एक कर्मचारी मगरमच्छ को हाथों के इशारे से कुछ निर्देश दे रहा था। तभी अचानक मगरमच्छ ने उसका हाथ पकड़ लिया । मगरमच्छ ने काफी ज़ोर से अपने हेंडलर का हाथ पकड़ लिया था और उसे छोड़ नहीं रहा था। इसे देखते ही वहाँ मौजूद एक मेहमान हेंडलर की मदद के लिए दौड़ आया। जिसके बाद हेंडलर उसकी सहायता से अपना हाथ छुड़ा पाया था। 
घटना के बाद वहाँ मौजूद अन्य एक गेस्ट ने हेंडलर को घटनास्थल पर प्राथमिक उपचार दिया। जैसे ही इमर्जन्सी मेडिकल टीम आई तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाया गया। जल्द ही वह रिकवरी हासिल कर लेगी ऐसी आशा व्यक्त की गई है। 
Tags: