अमेरिकी वैज्ञानिकों ने ढूँढी नई गर्भनिरोधक एंटीबॉडी, मात्र 15 सेकंड में स्पर्म होंगे कमजोर

अमेरिकी वैज्ञानिकों ने ढूँढी नई गर्भनिरोधक एंटीबॉडी, मात्र 15 सेकंड में स्पर्म होंगे कमजोर

स्पर्म को कमजोर कर के निष्क्रिय कर देता है एंटीबोडी

अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी और सैनडिएगो की कंपनी जैबबायो ने मिलकर एक नया गर्भनिरोधक एंटीबोडी तैयार किया है। जो जल्दी से स्पर्म को कमजोर कर देगी, जिससे की बर्थ कंट्रोल में सहायता प्राप्त होगी। इस नई एंटीबोडी को वैज्ञानिकों ने ह्यूमन कंट्रासेप्शन एंटीबोडी नाम दिया है। 
इस नई एंटीबोडी का अलग-अलग क्वालिटी वाले स्पर्म पर भी ट्रायल कर के जांच कर ली गई है। हर ट्रायल में यही सामने आया है कि या एंटीबोडी मात्र 15 सेकंड में स्पर्म को कमजोर करके उसे निष्क्रिय कर देता है। एंटीबोडी को ढूँढने वाले शोधकर्ता बताते है कि अधिकतर गर्भनिरोधक महिलाओं के लिए ही बनाए गए है। उन्होंने कहा कि इस एंटीबोडी के इस्तेमाल से किसी तरह की सूजन होने का कोई खतरा नहीं है। 
शोधकर्ताओं ने कहा कि इस एंटीबोडी के इस्तेमाल करने के लिए एंटीबोडी को महिला की वजाइना मे डालना होता है। इसके बाद स्खलन के समय निकले स्पर्म को यह एंटीबोडी कमजोर कर देती है, जिसके चलते गर्भ रहने का खतरा नहीं रहता।
Tags: