उत्साहित मेयर ने दांतों तले दबाया मेडल, मेडल गया टूट, एथलीट की खुशियां गम में बदली
By Loktej
On
मेयर ने सार्वजानिक रूप से मांफी मांगी
हाल ही में आयोजित टोक्यो ओलंपिक में जापान की महिला सॉफ्टबॉल एथलीट मियो गोटो ने स्वर्ण पदक जीता। वह इस मेडल से इतनी खुश थीं कि अब तक इसे सेलिब्रेट कर रही थीं। इसी दौरान जब जापान के नागोया शहर के मेयर ताकाशी कवामुरा ने उत्साहित होकर अपने दांतों से स्वर्ण पदक दबाया, तो वह टूट गया और मिउ गोटो की सारी खुशियाँ गम में बदल गईं।
आपको बता दें कि मेयर ने अपने इस इशारे के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भी स्वर्ण पदक के प्रतिस्थापन को मंजूरी दे दी है। मेयर ताकाशी के माफी मांगने के अगले दिन, नागोया सिटी हॉल में लगभग 7,000 फोन कॉल और ईमेल आए।